— नुमाइशखेत में प्रदर्शन, सभा के बाद पीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकारी विभागों में तैनाती की मांग को लेकर गुरिल्लों ने एक बार फिर हुंकार भरी है। यहां आयोजित सभा में उन्होंने हिम प्रभारी व विभागों के खाली पदों पर तैनाती की मांग की है। सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। सभा के बाद प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चतावनी दी है। स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले जिले के गुरिल्ले सोमवार को नुमाईशखेत में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके हितों के बारे में कतई नहीं सोच रही है। हिम प्रहरी व बाईब्रेंट विलेज योजना के साथ ही विभागों में रिक्त पदों पर उनकी तैनाती होनी थी, जो आज तक नहीं हो पाई है, जबकि हाईकोर्ट ने सरकार को उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, दिनेश लोहनी, जय सिंह, खीमानंद कांडपाल, देवंद्र सिंह, कुंदर, गोपा राम, गोविंद रातव, तारा देवी, खिमुली देवी, मुन्नी, नीमा, राधिका, पिरुली, उम्मेद राम आदि मौजूद रहे।