शारदा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे, रंगारंग कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे (Grandparents’ Day) रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। साथ ही क्रिसमस के आगमन…

शारदा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे (Grandparents’ Day) रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। साथ ही क्रिसमस के आगमन पर प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। संपूर्ण आयोजन नाना-नानी और दादा-दादी को समर्पित था।

कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, जोकर डांस, विविध विषयों पर आधारित थीम डांस, मोबाइल थीम पर आधारित डांस, हुला हूप डांस, रेट्रो और पहाड़ी नृत्य प्रमुख थे। इसके साथ ही बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया। जिनमें सभी दादा-दादी और नाना नानी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है)

कार्यक्रम में विविध गणमान्य लोगों की उपस्थिति में डॉक्टर लक्ष्मण लाल सुथार ने हार्ट अटैक के आने के कारण और निवारण पर भी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही नितिन काकेरवाल ने एक ऐप के बारे में सभी लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। जो जन साधारण की सहायता के लिए बनाया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या  Vinita Shekhar Lakhchaura ने सभी के अमूल्य योगदान के लिए सभी को धन्यवाद दिया और सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप टम्टा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की। इस कार्यक्रम में प्रकाश जोशी, माला तिवारी, डॉक्टर एचडी कांडपाल, डॉ. भावना सती, जंग बहादुर थापा, देवी दत्त लखचौरा, बीएस मनकोटी, मंजू साह, नितिन काकेरवाल, डॉ. लक्ष्मण लाल सुथार, शेखर लखचौरा, अभिभावकगण और नन्हे-मुन्ने बच्चों के नाना-नानी, दादी-दादी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *