न्याय पंचायत खत्याड़ी व नगर क्षेत्र के खेल महाकुंभ 2022 का भव्य शुभारम्भ

✒️ अंडर-14 की 600 मीटर दौड़ में प्रदीप भोज व निकिता कनवाल प्रथम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा न्याय पंचायत क्षेत्र खत्याड़ी एवं नगर के खेल महाकुम्भ…


✒️ अंडर-14 की 600 मीटर दौड़ में प्रदीप भोज व निकिता कनवाल प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

न्याय पंचायत क्षेत्र खत्याड़ी एवं नगर के खेल महाकुम्भ 2022 का आज शुभारम्भ हुआ। आज बालक-बालिका वर्ग में दौड़ को विभिन्न मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


खेल महाकुम्भ के संयोजक प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य एनएच बिष्ट ने उद्घाटन अवसर पर आये अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश सिंह कनवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वशिष्ट अतिथि के मुस्तकीन मलिक रहे। उद्घघोषक की भूमिका डॉ. जीएस रावत ने निभाई।

आज हुए मुकाबलों में अंडर-17 300 मी. दौड़ में बालक वर्ग से सौरभ सिंह बिष्ट, रोहन सिंह मेहरा व अमतन बिष्ट तथा बालिका वर्ग से निकिता बिष्ट, हिमानी बिष्ट व सरिता कोहली क्रमश : प्रथम, द्विवतीय व तृतीय रहे। अंडर-14 की 600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रदीप भोज, प्रदीप कनवाल व सचिन सिंह बिष्ट तथा बालिका वर्ग से निकिता कनवाल, चांदनी व हर्षिता पिलख्वाल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आये। अंडर-14 की 400 मी. दौड़ में बालिका वर्ग से प्रिया बिष्ट प्रथम, गंगा बोरा​ द्विवतीय तथा निकिता बिष्ट तृतीय रही। अंडर-17 400 मीटर दौड़ में अजय कनवाल, अभिषेक बिष्ट व अभिराज आर्य क्रमश: प्रथम, द्विवतीय व तृतीय रहे।

इस मौके पर भूपाल सिंह चिलवाल, शिवराज बनकोटी, दीपक वर्मा, संजय डैनियल, दिगंबर दत्त फुलोरिया, सुनील बिष्ट, बेबी जैड़ा, नीरू पाण्डेय, प्रतिभा वर्मा, सुंदर सिंह रौतेला, रविन्द्र सिंह कनवाल, महिमा नेगी, हर्षवर्धन शर्मा, निशांत बिष्ट, हेमंत गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी, प्रेरणा जोशी, प्राची नेगी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *