Big Breaking: अल्मोड़ा में अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा, दो तस्कर दबोचे

— शातिर तस्कर कार में गुप्त केबिनों में छुपाकर ढो रहे थे मदिरा— 01.42 लाख की दिल्ली/हरियाणा मार्का की शराब तस्करी— तस्करों में एक ओला…

— शातिर तस्कर कार में गुप्त केबिनों में छुपाकर ढो रहे थे मदिरा
— 01.42 लाख की दिल्ली/हरियाणा मार्का की शराब तस्करी
— तस्करों में एक ओला चालक, दूसरा मुंशी, पुलिस टीम को इनाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में एसओजी, एएनटीएफ व पुलिस की साझा टीम को रात्रि चेकिंग में बड़ी सफलता मिली है। जिसमें टीम ने दिल्ली/हरियाणा मार्का की अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। खास बात ये है कि शातिर तस्कर कार में​ बने विशेष केबिनों में छुपाकर शराब परिवहन कर रहे थे। यह शराब अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में तस्करी के लिए लाई गई थी। करीब 01.42 लाख रुपये कीमत की इस शराब के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक महज 20 साल का है।

सीओ विमल प्रसाद व सीओ आपरेशन ओशिन जोशी के निर्देशन में गत रात्रि SOG प्रभारी सुनील सिंह धानिक व ANTF प्रभारी सौरभ भारती ने एसओजी टीम के साथ चेकिंग की, तो अल्मोड़ा नगर के निकट चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैण्ड पर कार संख्या DL-10CB-4797 को रोका और चेक किया। कार में सवार 02 युवकों दीपांशु वत्स (20 वर्ष) पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर, थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली व सत्येन्द्र (32 वर्ष) पुत्र कृष्ण, निवासी गांव ज्यूली, तहसील गोहना, जिला सोनीपत, हरियाणा के कब्जे से कुल 258 बोतल दिल्ली/चण्डीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन से कुल 258 बोतल शराब बरामद हुई। जिसमें 237 बोतल Old Monk xxx Rum दिल्ली मार्का व 21 बोतल 111 ACE Whiskey चण्डीगढ़ मार्का मदिरा शामिल है। बरामद मदिरा की कीमत 1.42 लाख रुपये है।
नई तरकीब से तस्करी

वाहन चेकिंग में पता चला कि शराब तस्करी की नई तरकीब लगाई है। कार के डिग्गी व अन्य जगह गुप्त केबिन बनाए गए थे और इन्हींं केबिनों में रखकर यह अवैध मदिरा तस्करी हो रही थी। पूछताछ पर आरोपी युवकों ने बताया कि अवैध शराब वे दोनों दिल्ली/हरियाणा से जनपद अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने के लिए ला रहे थे। आरोपियों में सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है जबकि दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है।
पुलिस टीम को इनाम

SSP ALMORA ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 2,500 रुपये के इनाम से पुरुस्कृत किया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, एचसीपी गोकुल प्रसाद, आरक्षी राकेश भट्ट, पवन थ्वाल व मो. यामीन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *