अयोध्या में राम लला प्राण-प्रतिष्ठा पर लक्ष्मेश्वर महादेव में होगा यह भव्य आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को होने जा रहे श्री राम लला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर…

लक्ष्मेश्वर महादेव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को होने जा रहे श्री राम लला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर महादेव में धार्मिक आयोजन होंगे। इस दिन मंदिर में श्री महामृत्युंजय जाप एंव श्री हनुमान चालीसा के साथ माघी खिचड़ी का होगा आयोजन किया जायेगा।

नवदुर्गा महोत्सव समिति लक्ष्मेश्वर की बैठक

अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर में दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा श्री महामृत्युंजय जाप, हनुमान चालीसा के साथ माघी खिचड़ी का होगा आयोजन किया जायेगा। समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई।

वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के शुभ अवसर पर नवदुर्गा महोत्सव समिति लक्ष्मेश्वर, अल्मोड़ा द्वारा लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर में दिन में 12 बजे से धार्मिक आयोजन होंगे। महामृत्युंजय जाप एवं हनुमान चालीसा के पाठ के अलावा दोपहर 01 बजे से 2.30 बजे तक माघी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जायेगा।

समिति संयोजक त्रिलोचन जोशी एवं समिति अध्यक्ष अमित साह मोनू ने सभी क्षेत्रवासियों एवं मां भक्तों से उक्त धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन में 12 बजे लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचने की अपील की है।

बैठक में सचिव सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, गगन पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, विक्रम साह, दिनेश मठपाल, दीवन बिष्ट, नॆरी बिष्ट, पीयूष पाण्डेय, विनय पाण्डेय, भावेश पाण्डेय, हर्षवर्धन जोशी, दिनेश दानी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *