अल्मोड़ा न्यूज : बोले मिठाई विक्रेता, हितों के विपरीत और भ्रामक है सरकार का नया फरमान, नगर व्यापार मंडल ने दी विरोध की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज शुक्रवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक नगर व्यापार मंडल ने मिठाई विक्रेताओं के साथ बैठक करके उनकी मौजूदा समस्याओं पर विचार—मंथन किया और भावी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर सर्वसम्मति से मिठाई के डिब्बों पर निर्माण तिथि व वैधता लिखे जाने के आदेश को मिष्ठान विक्रेताओं के हितों के विपरीत और भ्रामक बताया गया। शासन से इस नियम को तत्काल वापस लिये जाने की मांग भी गई है।
उल्लेखनीय है नगर व जिला व्यापार मंडल ने गत दिवस मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करके नगर के मिष्ठान विक्रेताओं की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। आज एक स्थानीय होटल में तय कार्यक्रम के तहत बैठक का भी आयोजन हुआ। जिसमें नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के अलावा मिठाई विक्रेताओं ने शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से मिठाई मे निर्माण तिथि एवं वैधता तिथि अंकित किए जाने संबंधित नए नियम पर चर्चा हुई। सभी मिठाई विक्रेताओं द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में व्यापारियों द्वारा कहा गया की इस नियम की आड़ में सरकार एवं प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। जहां एक तरफ कोरोना की मार मिठाई विक्रेता पहले से ही झेल रहे हैं। उसके ऊपर यह नियम मिठाई विक्रेताओं की कमर तोड़ने वाला नियम है। इस नियम का कोई भी मानक विक्रेताओं को स्पष्ट नहीं है। जिससे उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है। व्यापारी यह मांग करते हैं की इस नियम को वापस लिया जाए, वरना इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह तथा संचालन महासचिव मयंक बिष्ट द्वारा किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे, उपसचिव अमन नज्जौन, मनीष जोशी, मिठाई विक्रेता हिमांशु कांडपाल, निखिल शाह, मदन सिंह डांगी, अनिल भट्ट, दीपक तिवारी, अभिषेक शाह, लीलाधर जोशी, शेखर जोशी, राजेश अग्रवाल, अरुण रौतेला, संजू बिष्ट, राजकुमार गुप्ता, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।