— आप ने देवस्थानम बोर्ड तत्काल भंग करने की मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार देवस्थानम बोर्ड पर सियासत करना चाहती है और उसे सियासत छोड़कर इस बोर्ड को तुरंत भंग करना चाहिए। उन्होंने सरकार पर देवस्थानम बोर्ड के नाम पर तीर्थ पुरोहितों तथा प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का आरोप मढ़ा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड भंग करने के नाम पर कभी पुनर्विचार, कभी कमेटी गठित करने, तो कभी आपसी सहमति जैसी बातें करने से साफ जाहिर है कि सरकार तीर्थ पुरोहितों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देवस्थानम बोर्ड बनाकर हजारों सालों से चली आ रही सांस्कृतिक परंपराओं पर कानूनी चाबुक चलाना चाहती है। जो तीर्थ पुरोहितों के हितों से खिलवाड़ है। भूपेश उपाध्याय ने कहा बोर्ड बनाने से न केवल मंदिरों के तीर्थ पुरोहितों का हक छिना, बल्कि धर्म पर कानूनी शिंकजा कस जाएगा। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों के हितों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि सरकार जबरन देवस्थानम बोर्ड बनाने पर अमादा है। इसके लिए किसी तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज से जुड़े व्यक्तियों की सलाह तक नहीं ली गई। प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने अभी तक बोर्ड को भंग नहीं किया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में तीर्थ पुरोहितों के हकों पर सरकार ने डाका डालने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित व स्थानीय जनता ने देवस्थानम बोर्ड के गठन से निराश होकर खून से प्रधानमंत्री को खत लिख चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकार की कानों में जूं नहीं रेंग रही है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मांग करती है कि इस बोर्ड को सरकार तुंरत भंग करे और इस बोर्ड को भंग करने के लिए जल्द एक अघ्यादेश लाया जाए, ताकि तीर्थ पुरोहितों के हक प्रभावित नहीं होने पाए।