सरकारी भर्तियों में धांधली से कटघरे में है सरकार: हरीश ऐठानी

— बागेश्वर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया— युवाओं पर लाठियां भांजने से शर्मसार हुआ है राज्य सीएनई रिर्पोटर, बागेश्वर: पूर्व जिला…


— बागेश्वर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
— युवाओं पर लाठियां भांजने से शर्मसार हुआ है राज्य

सीएनई रिर्पोटर, बागेश्वर: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में धांधली को लेकर सरकार कटघरे में है। उनका कहना था कि उत्तरकाशी के बड़कोट में पटवारी परीक्षा के पेपर की सील खुली होने के आरोप लगे हैं और संबंधित युवक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप छोड़ा कि नकल रोकने को लाया गया अध्यादेश नकल कराने वालों के लिए नहीं बल्कि शिकायत करने वालों के लिए बना है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों युवाओं पर लाठीचार्ज होने से राज्य शर्मसार हुआ है।

टीआरसी पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि बीते रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा में सील खुले पेपर ने सरकार की एक बार फिर से पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बौनी साबित हो रही है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। प्रदेश के मुखिया पुष्कर धामी स्वयं ही जवाब देते बन रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्होंने पूर्व में हुए भर्ती घोटालों को खोला है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पूर्व में हुए भर्ती घोटालों समेत अब तक भर्ती घोटालों की सीबीआइ या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कराएं। दोषियों को हवालात में डालें। आठ और नौ फरवरी को देहरादून में हुए लाठीचार्ज के बाद सरकार ने अचानक 12 फरवरी को ही पेपर करा दी। यह सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठता है। सरकार ने युवाओं के डर से यह परीक्षा जल्दबाजी में कराई। सरकार को चाहिए कि वह गत दिनों युवाओं पर हुए मुकदमे शीघ्र वापस ले। कहा कि इस घटना के बाद से मंत्री व भाजपा चुप्पी साधे हुए है। मुख्यमंत्री स्वयं ही मोर्चा संभाले हुए है। ऐठानी ने कहा कि प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध व युवाओं के हितों के लिए कांग्रेस लगातार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, करन मेहरा व प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आवाज उठा रही है। पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता रावल, राजेंद्र टंगड़िया, रंजीत दास आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *