सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (डीडीए) के खिलाफ आंदोलनरत सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को गांधी पार्क में दो घंटे धरना दिया गया और इस मामले में सरकार की हठधर्मिता को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने डीडीए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
वक्ताओं ने कहा कि पिछले कई सालों से जनता डीडीए से परेशान है और इसे समाप्त करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार हठधर्मी बनी हुई है। आंदोलन की उपेक्षा कर जनता पर डीडीए थोपने पर आमादा है। सभी ने तत्काल डीडीए को समाप्त करने की मांग उठाई और कहा कि जब तक सरकार ऐसा नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, अख्तर हुसैन, चंद्रकांत जोशी, प्रतेश कुमार पांडे, नारायण राम, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, भारत रत्न पांडेय, चंद्रमणि भट्ट, रोबिन मनोज भंडारी व निजाम कुरैशी आदि शामिल रहे।

