हल्द्वानी ब्रेकिंग : अवैध खनन में लिप्त 10 टायरा सीज

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुये टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक दस…

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुये टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक दस टायरा हाईवा को सीज कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि गौला रेंज की टीम गोरापडाव क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी कि इसी दौरान जांच के लिए हाईवा 10 टायरा वाहन संख्या यूए 04 सीए /1069 को जांच हेतु रोका। वाहन में निर्धारित रॉयल्टी से अधिक मात्रा में उप खनिज लदा होने की आशंका के चलते कांटा कराने पर 40 कुंतल अधिक उप खनिज बरामद हुआ।


उन्होंने बताया वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही उसे सीज कर दिया है तथा वाहन चालक /स्वामी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

रेंजर आरपी जोशी ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी के दिशा निर्देशन में वन संपदा के तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा यह अभियान आगे जारी रहेगा।
टीम में वन दरोगा भूपाल सिंह जीना , वन दरोगा ललित बिष्ट ,वन आरक्षी देवेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *