HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: हर घर जाकर दिलाएं मतदान करने की शप​थ

बागेश्वर: हर घर जाकर दिलाएं मतदान करने की शप​थ

🖋️ लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी— अनुराधा
🖋️ जिलाधिकारी ने चुनावी तैयारी बैठक में दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए टारगेड एप्रोच के साथ हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति जनता को जागरूक करना है और मतदाताओं को मत का महत्व समझाया जाना है।

कलक्ट्रेट पर आयोजित लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक में यह निर्देश डीएम अनुराधा पाल ने स्वीप को दिए। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को विशेष अभियान चलाने को कहा। बूथ अवेयरनेस ग्रुप, मतदाता साक्षरता क्लब को सक्रिय करें। घर-घर जाकर मतदाताओं को आनलाइन और ऑफलाइन वोट देने की शपथ दिलाएं। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाएं। हर घर जाकर मतदान की शपथ दिलाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे अभियान की मानिटरिंग करेंगे। स्वीप गतिविधियों का दैनिक कैलेंडर बनेगा। वोटर जागरूकता के लिए मीडिया के हर प्लेट फार्म का उपयोग होगा। ड्रामा, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, इनोवेटिव क्रियाकलाप भी होंगे। स्वीप की टीम को दूरस्थ क्षेत्रों में वृहद जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।

डीएम ने कहा कि 50 फीसदी से कम मतदान के बूथों को टारगेट करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट, अवेयरनेस ग्रुप और मतदाता साक्षरता क्लब का सहयोग करेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा, आलोक पांडे, ललित मोहन जोशी, दयाल जोशी, उमेश जोशी, डा. हरीश दफौटी, कन्हैया वर्मा, राम चंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub