Ranikhet News – बवाल -: रानीखेत पहुंचा बंशीधर भगत का काफिला, विधायक करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाये काले झंडे, पुलिस के छूटे पसीने

CNE REPORTER, RANIKHET रानीखेत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के रानीखेत आगमन पर आज जमकर बवाल हुआ। उनके द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के…

CNE REPORTER, RANIKHET

रानीखेत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के रानीखेत आगमन पर आज जमकर बवाल हुआ। उनके द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ विधायक करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भगत के काफिले को काले झंडे दिखाये गये। जैसे ही भगत की कारों का काफिला रानीखेत पहुंचा तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडे लेकर दौड़ पड़े और उन्होंने बंशीधर भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई जब विधायक माहरा कार्यकर्ताओं साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के वाहन के आगे नैनीताल बैंक के पास पहुंच गये और उनके साथ आये वाहनों के सामने कार्यकर्ता काले झंडे फहराने लगे। पुलिस ने बीच-बचाव कर बामुश्किल मामले को निपटाया। यहां आज भाजपा अध्यक्ष भगत के स्वागत के लिए नैनीताल बैंक के निकट ही स्थित बहुउद्देश्यीय भवन पर भाजपा कार्यकर्ताओ का भी कार्यक्रम था। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक करन माहरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज विरोध का मुख्य कारण रानीखेत के विकास की अनदेखी और एक महिला के खिलाफ भगत द्वारा की गई टिप्पणी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रानीखेत से चैबटिया उधान निदेशालय और बिजली डिवीजन का कार्यालय शिफ्ट करने में लगी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी भाजपा के मुखिया की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह महज कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इंदिरा हृदेश ही नही, बल्कि संपूर्ण नारी जाति का भी अपमान है। माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने रानीखेत नगर के विकास को गर्त में ला दिया है। यहां से जरूरी कार्यालय हटाये जाने की साजिशें की जा रही हैं। प्रदेश में भाजपा की नीतियों के चलते बेरोजगारी चरम पर है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के उपनेता विपक्ष करन माहरा के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी अगस्त लाल साह, ब्लाॅक प्रमुख हीरा रावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश भट्ट, कांग्रेस जिला महामंत्री अजय बब्ली, महेश आर्या, गोपाल देव्, राजेन्द्र बिष्ट, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दकी, दिनेश उपाध्याय, विजय तिवारी, ईश्वरी दत्त पाण्डे, प्रदीप माहर , विश्व विजय माहरा, विनीत चैरसिया, भगवती देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *