AgriculturePublic ProblemUttar Pradesh

अच्छी पहल अयोध्या से : आपदा के 72 घंटे के भीतर किसान टोल फ्री नंबर दें जानकारी, ताकि समय पर हो नुकसान की भरपाई : डीएम

पीयूष मिश्रा

अयोध्या। आपदा के 72 घंटे के अंदर किसान अपने फसल के नुकसान की भरपाई हेतु आपदा के अथवा नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800115526, 18002005142, 1800120909090 अथवा बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि शिव नायक के मोबाइल नंबर 9152022805 पर सूचना दे सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि या अन्य आपदाओं को कृषक अपने गेहूं की फसल के नुकसान होने की दशा में कृषक भाई शीघ्रता से बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर अथवा उनके प्रतिनिधि के नंबर पर फोन कर सूचना दे दें। जिससे निर्धारित समय अवधि में संबंधित कृषक की फसल नुकसान का सर्वे कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके। किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषक उप निदेशक कृषि के मोबाइल नंबर 9412668855 अथवा जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर 9454034252 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती