सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बाल विकास विभाग एवं उद्योग विभाग के आपसी समन्वय से ‘बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ’ योजनांतर्गत किशोरी बाल गृह बख (अल्मोड़ा) में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
हिमगिरी नेचुरल प्रोडक्टर को—आपरेटिव सोसायटी की संस्थापक प्रीति भंडारी के सौजन्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में किशोरियों को मशरूम उत्पादन का तरीका और इसके लाभ से अवगत कराया गया। जिसमें किशोरी बाल गृह की 26 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम गत 27 जुलाई से 29 जुलाई तक चला।