सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में उधमसिंहनगर के काशीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के तहत बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला अल्मोड़ा जनपद की टीम ने जीता। बालिका वर्ग में अल्मोड़ा जनपद की टीम ने हरिद्वार जनपद की टीम को 30 के मुकाबले 21 अंकों से हराया। इसके बाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रेडर का खिताब अल्मोड़ा की पूजा मेहरा ने जीता।
मुकाबले की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में कभी हरिद्वार तो कभी अल्मोड़ा का पलड़ा भारी रहा, लेकिन अल्मोड़ा की बालिकाओं ने अंतिम समय पर अपने को नियंत्रित करते हुए रोमांचक फाइनल को अपने नाम किया। इस मौके पर कबड्डी एसोसिएशन उधमसिंहनगर के अध्यक्ष मेजर सिंह, कबड्डी एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव चेतन जोशी, अल्मोड़ा के कोच प्रदीप जोशी सहित अनेकों खेल प्रेमी व खिलाड़ी, कोच, रेफरी आदि उपस्थित थे।