AccidentTehri GarhwalUttarakhand
उत्तराखंड : तोता घाटी के पास खाई में गिरा वाहन; एक की मौत, चालक घायल

टिहरी गढ़वाल | श्रीनगर से देहरादून जा रहा एक वाहन तोता घाटी के पास खाई में गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चालक घायल है।
शनिवार रात साढ़े 12 बजे करीब वाहन श्रीनगर से देहरादून जा रहा था। आपदा न्यूनीकरण विभाग टिहरी के मुताबिक दुर्घटना में वाहन हेल्पर दिनेश चौधरी निवासी विकासनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक एवं वाहन मालिक देव सिंह पुत्र मोहन निवासी बादाम वाला विकासनगर देहरादून घायल हैं। जिसे पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से खाई से निकाल कर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया।