चंपावत। आज सुबह यहां खेत में एक युवती का शव बरामद होने के बाद से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन खेल मैदान के पास युवती तत्ली चौकी गांव निवासी बबीता विश्वकर्मा(22) पुत्री सुरेश राम का शव पेती के निकट पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। हालांकि परिजन व स्थानीय लोग युवती की हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गत दिवस मंगलवार शाम को युवती को गांव में अंतिम बार देखा गया था। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।