हल्द्वानी | मुखानी थाना के बिठौरिया क्षेत्र में रविवार की सुबह अचानक हंगामा हो गया। दरअसल, दिल्ली से एक युवती अपने पूर्व प्रेमी के घर आ धमकी। आरोप था कि युवक ने उसके चरित्र व मां के बारे में अपशब्द कहे।
युवक की मां से शिकायत करने के लिए वह हल्द्वानी आई थी, लेकिन उससे मारपीट की। वहीं युवक का आरोप है कि युवती ने माता-पिता से अभद्रता कर उससे रुपये मांगे और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पर क्रास प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक व युवती की दोस्ती नवंबर 2021 में मेरठ में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी और दोनों दूर के रिश्तेदार हैं। दोस्ती प्यार में बदलने के बाद अब ब्रेकअप हो चुका है। थ्री ई झंडेवाले एक्सटन दिल्ली निवासी प्रार्थना ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह अपने पूर्व प्रेमी के घर आई। क्योंकि युवक उसे गालियां दे रहा था।
उसने घर की घंटी बजाई तो युवक का बड़ा भाई आया। इसके बाद गाड़ी से पूर्व प्रेमी भी आ गया और आते ही उसे थप्पड़ जड़ दिए। आरोप है कि युवक की मां ने अंदर लाकर पीटने को कहा। उसके पेट पर घूंसा मारा। उसे रक्तश्राव भी हुआ।
वहीं बिठौरिया नंबर एक निवासी रितिक ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती प्रार्थना से हुई थी। अप्रैल 2023 से दोनों की बातचीत नहीं होती है। युवती आये दिन मुझे व मेरे रिश्तेदार व माता–पिता, भाई को धमकी देती रहती है।
रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे वह घर पहुंच गई और गालीगलौज की। मां को धमकी देते हुए पैसों की मांग करने लगी। पैसे लेकर ही घर से जाने व दुष्कर्म के केस में फंसाने को कहा। मां के साथ मारपीट कर बाल नोचने का प्रयास किया।
मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों पर मारपीट, गालीगलौज व धमकी की धारा में केस किया है। हकीकत जानने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे।