अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कम्प्य़ूटर विज्ञान स्नातक पाठयक्रम बीएससी (साइबर सेक्यूरिटी) के चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र गौरव पाण्डे ने इलेक्ट्राॅनिक एंड आईसीटी एकेडमी, नेशनल इंस्टीट्यूड आफ टेक्नोलाॅजी (NIT) वारंगल और ईदुरेका के सहयोग से आयोजित एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। यह पाठ्यक्रम आनलाइन लाइव चला।
भारत के टाॅप इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थान रखने वाले एनआईटी वारंगल के इस पाठयक्रम में चयन हेतु छात्र गौरव पाण्डे ने तीन स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की। कोर्स के दौरान उन्हें एडवांस कम्प्यूटर साइंस, पायथन फण्डामेंटल, एक्सप्लोरेटरी डाटा एनालिसिस, इनफेरेंशियल स्टेटिसटिक्स समेत विविध विषयों का ज्ञान दिया गया। गौरव अपने इस ज्ञान व अनुभव को विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों से साझा कर रहें हैं। इस विशेष आनलाईन लाईव कोर्स में प्रतिभाग करने के लिए गौरव को विश्वविद्यालय की कम्प्यूटर प्रयोगशाला एवं इंटरनेट का प्रयोग करने की सुविधा भी विवि द्वारा दी गई थी। कोर्स के दौरान औद्यौगिक प्रशिक्षण के लिये गौरव का चयन गुरूग्राम स्थित कम्पनी डेसिजन पाॅइंट के लिए हुआ था। गौरव अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों, शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय को देते हैं। गौरव पाण्डे की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 तेज प्रताप, कुलसचिव डाॅ0 बिपिन चन्द्र जोशी, पूर्व कुलपति प्रो. एचएस धामी, विज्ञान स्नातक कोर्स के ललित तिवारीए कोर्स मेनेजर संजय तिवारी समेत अन्य अध्यापकों, कर्मचारियों ने शुभकामनायें प्रदान की है। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय में कौशल विकास आधारित अनेक रोजगारपरक पाठयक्रम संचालित कर रहा है और विश्वविद्यालय सदैव शोध कार्य तथा नवाचार को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।