AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग—2024 की विजेता बनी गरुड़ाबाज लायंस

✍️ विजेता टीम को एक लाख रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 50 हजार व ट्रॉफी दीं
✍️ मैन ऑफ द सीरीज रहे चिराग देउपा, विक्टोरिया क्लब ने जताया सभी का आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया क्लब द्वारा के तत्वावधान में यहां कई दिनों से चल रहे विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबला आज गरुड़ाबाज लायंस व अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम को हराकर गरुड़ाबाज लायंस की टीम विजेता बनी जबकि अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम उप विजेता रही। विजेता टीम को एक लाख रुपये के साथ ट्राफी जबकि उप विजेता टीम को 50 हजार रुपये के साथ ट्राफी प्रदान की गई।

आज फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरुड़ाबाज लायंस की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन बना फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। गरुड़ाबाज लायंस ने 3 विकेट से जीत दर्ज की और विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फाइनल मुकाबले में गरुड़ाबाज लायंस टीम के कप्तान नागसेन डंगवाल को दिया गया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरिज चिराग देउपा, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर पंकज बिष्ट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चिराग देउपा, सर्वश्रेष्ठ फील्डर संदीप गोस्वामी रहे।

इससे पहले फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ठ अतिथि निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज व अति विशिष्ठ अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला एव नगर इकाई के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और दोनों टीमों को शुभकामनाएं प्रदान कीं। मैच में अंपायर सत्येंद्र कुमार, शमशाद अल्वी, स्कोरर विकास फ़र्तियाल व अभय अधिकारी रहे जबकि उद्घोषक की भूमिका अनिल टम्टा ने निभाई। ग्राउंड्स मैन किशन लाल टम्टा, कैमरा मैन मयंक फ़र्तियाल, पंकज टीकुली रहे। संचालन विक्टोरिया क्लब के उपाध्यक्ष ललित कनवाल ने किया। समापन पर अतिथियों के हाथों विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

अंत में विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, टीमों, विक्टोरिया क्लब के सदस्यों, खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। समापन मौके पर कोच लियाकत अली खान, संजय वर्मा, अरविंद जोशी, स्टेडियम क्रिकेट कोच कैलाश मेहरा, विजय भट्ट, जगदीश चौहान, विक्टोरिया क्लब के उपाध्यक्ष चंदन लटवाल, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, नंदन फ़र्तियाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, महासचिव दीप चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, नगर उप सचिव अमन टकवाल, जय प्रकाश पांडे, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, अतुल वर्मा, सूरज वाणी समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती