सीएनई रिपोर्टर
हत्या, लूट, डकैती, अपरहरण जैसे दर्जनों संगीन मामलों में खूंखार गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर संदीप काला जठेड़ी अब जेल की सलाखों के पीछे है, लेकिन अब उसके जुर्म का साम्राज्य उसका खास गुर्गा काला राणा संचालित कर रहा है। इस शातिर गैंगस्टर के पास 200 से अधिक शूटर हैं और अपने ठिकाने बदलने में माहिर रहा है।
पांच राज्यों में रही है जठेड़ी की दहशत
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसकी गिरफ्तारी गत दिनों कर ली थी। याद रहे कि फरवरी 2020 में काला जठेड़ी फरीदाबाद से पुलिस हिरासत से भाग निकलने में सफल हुआ था। उसके साथियों ने वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसे फरार करवा लिया था। अब यह सोनीपत के जठेड़ी गांव निवासी कुख्यात गैंगस्टर जेल की सलाखों के पीछे है। इसकी दहशत पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लेकर दिल्ली तक रही है। इसके जेल जाने के बाद अब इसका कारोबार नया बॉस काला राणा बैंकॉक से चला रहा है।
2018 से फरार है गैंगस्टर काला राणा
गैंग के इस नए ऑपरेट काला राणा का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया है। काला राणा को सितंबर 2018 में 5 साल बाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, तभी से यह फरार है। इसकी हाल में एक वीडियो वायरल हुई है। जिससे पता चलता है कि यह इन दिनों बैंकॉक में है और वही अब जठेड़ी गैंग का नया लीडर है। वीडियो में यह बिल्कुल फिल्मी अंदाज में पार्टी करता दिख रहा है। जहां यह समंदर के बीच एक आलीशान बोट पर बैठा है और कुछ खूबसूरत विदेशी लड़कियों से घिरा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि उसके आस—पास उसके हथियारबंद बॉडी गार्ड भी मौजूद हैं।
Job: युवाओं के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, 1664 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू
काला राणा पर 07 लाख का इनाम
हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले इस कुख्यात गैंगस्टर वीरेंद्र उर्फ काला राणा पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 2 लाख का तथा दिल्ली पुलिस से 5 लाख का इनाम है, लेकिन ये फिलहाल तो पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है। गत वर्ष फरवरी माह में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में पुलिस टभ्म पर गोलियों की बौछार करके कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने में काला राणा सफल हुआ था। इस मिशन की पूरी प्लानिंग इसने विदेश में बैठकर ही की थी। जब काला राणा बैंकॉक से तमाम शूटरों को निर्देशित कर रहा था। उसी वक्त वो दिल्ली पुलिस के रडार पर भी आ गया था। नही तो आज तक इसका कुछ पता पुलिस नही लगा पाती। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
फर्जी पासपोर्ट के जरिये भागा था बैंकॉक
इस नये डॉन वीरेंद्र उर्फ काला राणा पर हरियाणा में हत्या लूट के कई मामले दर्ज हैं। जेल से छूटने के बाद राणा फर्जी पासपोर्ट पर बैंकॉक फरार हो गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बैंकॉक से यह कई राज्यों में रंगदारी वसूल रहा है। जो लोग भी इंकार करते हैं उन पर यह अपने शूटरों के माध्यम से गोली चलवा देता है।
उत्तराखंड मौसम अपडेट : 5 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
सजने संवरने का शौकीन है काला राणा
काला राणा को सजने—संवरने का बहुत शौक है। साथ ही से सोशल मीडिया में भी छाये रहने की लत है। यह समय—समय पर हथियारों के साथ अपनी फोटो भी अपलोड कर चुका है। कई वीडियो भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार महंगी आलीशान बोटों में घूमना, अय्याशी करना इसके प्रमुख शौक हैं। यह इतना बन संवर कर रहता है कि कोई पहली नजर में कह नही सकता कि यह आदमी एक कुख्यात गैंगस्टर है।
तो क्या जठेड़ीर को जिंदा पकड़ना रही पुलिस की भूल
इधर सूत्रों की मानें तो जठेड़ी भी जेल से ही अब अपना कारोबार चलायेगा। पुलिस ने इसका एनकाउंटर करने की बजाए, जिंदा क्यों पकड़ा। यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब जठेड़ी भी तिहाड़ जेल में बैठकर अपना गैंग आराम से चलायेगा, जैसा कि दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना और जितेंद्र गोगी चला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार तिहाड़ में पहले से ही मौजूद 5 गैंगस्टरों ने इसके साथ गठजोड़ कर लिया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈