HomeUttarakhandAlmoraसख्त रुख : शराब तस्करी का जाल बिछाने वाले गैंग के चारों...

सख्त रुख : शराब तस्करी का जाल बिछाने वाले गैंग के चारों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा, अब सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई होगी

अल्मोड़ा, 18 अगस्त। जनपद के सोमेश्वर व इसके आसपास क्षेत्रों में बाहरी राज्यों अवैध शराब लाकर तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत सोमेश्वर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ये चार आरोपी लंबे समय से दबंगई से क्षेत्र में शराब के अवैध धंधे को पनपा रहे थे। जिनका सरगना विजय नयाल पर पहले से ही कई केस चल रहे हैं और वह अभ्यस्त अपराधी बताया गया है।
यह कार्रवाई शराब की अवैध तस्करी व अन्य अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश के तहत उक्त चार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में आई है। शराब की तस्करी करने वाले इस गिरोह में सरगना विजय नयाल पुत्र संतन सिंह निवासी दाड़िमखोला, सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा समेत गिरोह के अनिल जोशी पुत्र विशन दत्त, निवासी लालड़ांट, मुखानी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, हरकेवल सिंह पुत्र हरचरण सिंह निवासी महेशपुरा, दुराहा, थाना बाजपुर, जिला उधमसिंहनगर तथा प्रवेश कुमार पुत्र कृष्णपाल, निवासी ग्राम जलालपुर थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद यूपी शामिल हैं। अब सोमेश्वर थाना पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए गैंग के चारों सदस्यों के विरूद्व थाना सोमेश्वर में धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के अन्तर्गत कार्यवाही की है।
पूरे मामले के बाबत थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गैंग बनाकर तस्करी कर रहे उक्त चारों आरोपी लम्बे समय से बाहरी राज्यों खासकर पंजाब व हरियाणा से लाकर सोमेश्वर क्षेत्र व इसके आसपास शराब तस्करी कर रहे थे। गिरोह के सरगना विजय नयाल, अनिल जोशी एवं हरकेवल सिंह को 20 अक्टूबर 2019 को कौसानी रोड में ग्राम जाल धौलाड़ के पास से वाहन संख्या यूके 01 टीए-1002 तथा वाहन संख्या यूके-04 सीबी-5783 कन्टेनर से इनके द्वारा तस्करी को लाई जा रही 96 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन गैंग का साथी प्रवेश कुमार फरार हो गया था। इनके विरूद्व थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अन्तगर्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। मगर विवेचना के दौरान बाद में फरार आरोपी प्रवेश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गैंग के सरगना विजय नयाल के विरूद्व थाना सोमेश्वर, कोतवाली अल्मोड़ा एवं आबकारी विभाग में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। जिनमें से 4 अभियोगों में उसे दण्डित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विजय नयाल एक अभ्यस्त अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में गुण्डा अधिनियम में भी कार्यवाही की जा चुकी है। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है और अब उसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का पता लगाकर सम्पत्ति भी जब्त कराने की कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments