विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण
रानीखेत। मां नन्दा-सुनन्दा महोत्सव समिति रानीखेत के तत्वावधान में गंगा दशहरा के मौके पर नंदा देवी मंदिर में इक्कीसवीं प्राण—प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

गुरुवार को रानीखेत स्थित ऐतिहासिक नन्दा देवी मंदिर, जरूरी बाजार में गंगा दशहरे के पावन अवसर पर इक्कीसवां प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव (वार्षिकोत्सव) का आयोजन हुआ। इसका शुभारम्भ 05 जून 2025, गुरुवार को किया गया। जिसमें पूजा-अर्चना, वैदिक हवन, धार्मिक अनुष्ठान एवं पारंपरिक विधियों से देवी आराधना सम्पन्न की गई।
मां नन्दा-सुनन्दा महोत्सव समिति, रानीखेत द्वारा आयोजित इस वार्षिक महोत्सव में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज़ से आने वाले भक्तों की उपस्थिति रही। परम्परागत रूप से इस शुभ अवसर पर सायं 7 बजे से विशाल भंडारा भी हुआ, जिसमें समस्त श्रद्धालुजनों को प्रसाद वितरण किया गया। धर्मप्रेमी जनता ने इस पुण्य अवसर पर सपरिवार एवं इष्टमित्रों सहित पधारकर मां नन्दा-सुनन्दा के दिव्य दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक हरीश लाल साह, मुकेश साह, अनिल वर्मा, किरन लाल साह, एल०एम० चंद्रा, मोहिल साह, यतीश रौतेला, संदीप तिवारी, जयंत रौतेला, सौरभ अग्रवाल, मनीष साह, गौरव भट्ट, गौरव तिवारी, अभिषेक कांडपाल, मो० शाहिद आदि उपस्थित रहे।