देहरादून: गजेन्द्र को डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के कुमाऊं मंडलीय अध्यक्ष का जिम्मा

👉 नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी ने किया मंडल पदाधिकारियों का मनोनयन 👉 अल्मोड़ा जनपद शाखा के पदाधिकारियों ने मनोनयन पर जताई खुशी सीएनई रिपोर्टर, देहरादून: डिप्लोमा…

गजेन्द्र को डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के कुमाऊं मंडलीय अध्यक्ष का जिम्मा

👉 नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी ने किया मंडल पदाधिकारियों का मनोनयन
👉 अल्मोड़ा जनपद शाखा के पदाधिकारियों ने मनोनयन पर जताई खुशी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी ने राज्य स्तरीय समिति का विस्तार करते हुए अल्मोड़ा जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्र सूरी ताड़ीखेत में तैनात फार्मेसिस्ट गजेन्द्र कुमार पाठक को संगठन के कुमाऊं मंडलीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मालूम हो कि श्री पाठक इससे पहले संगठन में प्रदेश संगठन मंत्री व अल्मोड़ा जिला मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। उनके इस मनोनयन पर संगठन की जिला कार्यकारिणी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रदेश कार्यकारिणी ने गजेंद्र कुमार पाठक को कुमाऊं मंडलीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ ही उधमसिंहनगर के फार्मेसिस्ट ठाकुर प्रेम शंकर सिंह को मंडलीय सचिव एवं हल्द्वानी में तैनात दिगंबर सिंह रावत को मंडलीय कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है। बैठक में हरिद्वार के वरिष्ठ फार्मेसिस्ट पुष्कर सिंह पंवार को मंडलीय अध्यक्ष गढ़वाल और देहरादून के मुकेश नौटियाल को मंडलीय सचिव गढ़वाल, कालसी ब्लॉक में तैनात फार्मेसिस्ट कमल मेहता को मंडलीय कोषाध्यक्ष गढ़वान मनोनीत किया है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती की अध्यक्षता एवं महामंत्री सतीश चन्द्र पाण्डेय के संचालन में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बिष्ट, उपाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, संगठन मंत्री टीआर रौथाण, संयुक्त मंत्री आजाद चौधरी, कोषाध्यक्ष हरीश उनियाल व संप्रेक्षक संजय कुमार असवाल ने एकमत से मंडलीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया। मंडलीय पदाधिकारियों के मनोनयन के बाद अब दोनों मंडलों के अंतर्गत जिला शाखाओं के चुनाव होंगे। इधर गजेंद्र कुमार पाठक के मंडलीय अध्यक्ष बनने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अल्मोड़ा जनपद शाखा के अध्यक्ष डीके जोशी एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *