ब्रेकिंग न्यूज : एक मार्च से चालीस वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी लगेगा कोरोना का टीका, पर निजी अस्पतालों में मुफ्त नहीं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका…

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें 40 साल से ऊपर बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा। अगर इस एज ग्रुप के लोग सरकारी केंद्रों में जाते हैं तो उनके लिए टीका मुफ्त होगा, लेकिन निजी अस्पतालों में इसके लिए उन्हें पैसा देना होगा। जावड़ेकर ने कहा कि सरकारी केंद्रों पर ये टीकाकरण मुफ्त होगा, लेकिन जो लोग निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उन्हें चार्ज देना होगा। अगले 3-4 दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर फैसला ले लेगा कि निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए कितनी फीस देनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय इस संबंध में मैन्यूफैक्चरर्स और अस्पतालों से बात कर रहा है।

दुनियाभर के कई देशों, खासकर चीन ने पिछले साल जून में और रूस ने तो अगस्त में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था। वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन समेत ज्यादातर देशों में दिसंबर में वैक्सीन लगनी शुरू हुई। भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इसके बाद भी तेजी पकड़ ली है। 22 फरवरी तक दुनियाभर में 2.1 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। सबसे ज्यादा अमेरिका में 6.41 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी है। इसके बाद चीन में 4.05 करोड़, यूरोपीय संघ में 2.7 करोड़, यूके में 1.8 करोड़ और फिर भारत में 1.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

हल्द्वानी: पहाड़पानी में दो चचेरी बहनों ने स्कूल से लौटते वक्त खाया जहर, चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

लालकुआं बाजार में ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार, मौत

हरिद्वार : ओवरटेक के प्रयास में सिंहद्वार पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, बहन घायल

कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए मश​हूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर, आज सुबह ली अंतिम सांस

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा नहीं, अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा

उत्तराखंड : होटल में चल रहा था देह व्यापार, पहुंच गई पुलिस, नगर पालिका के सभासद सहित पांच गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *