सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रविवार 19 जून को, 2022 को यहां लिंक रोड स्थित मनकोटी मेडिकेयर में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक नि:शुल्क पथरी एवं प्रोस्टेट शिविर का आयोजन होगा। कैंप में एमबीबीएस, एम.एस., एम.सी.एच. यूरोलॉजी डॉ. लक्ष्मण सिंह पाल पहुंच रहे हैं।
मनकोटी मेडिकेयर में होने जा रहे इस निःशुल्क पथरी एवं प्रोस्टेट कैंप में निम्न यूटरोलॉजी समस्याओं का परामर्श एवं इलाज किया जायेगा —
• किडनी एवं यूरेटर की पथरी का इलाज एवं परामर्श
• रात में बार—बार पेशाब आना, प्रोस्टेट की समस्या का उपचार एवं परामर्श
• पेशाब के रास्तें में सिकुड़न का इलाज एवं परामर्श
• जन्मजात किडनी में सूजन का इलाज एवं परामर्श
• पेशाब की थैली में ट्यूमर का इलाज एवं परामर्श
• पुरुषों में तनाव सम्बन्धी मूत्र अनियमितता का उपचार
• यू.टी.आई का उपचार, अन्य उपचार एवं परामर्श
• मूत्र में रक्त, मूत्र त्याग करते समय दर्द
• पेट के निचले हिस्से में दर्द
• कैंप में पुरानी जांचें एवं रिपोर्ट साथ में लाने का आग्रह किया गया है।
• अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबरों 9837634911 व 9536666489 पर संपर्क किया जा सकता है।
दिन- रविवार, 19 जून 2022
समय – प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
चिकित्सक — डॉ. लक्ष्मण सिंह पाल
एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम. सी. एच. यूरोलॉजी (Consultant Urologist, Andrologist & Transplant Surgeon)
अल्मोड़ा : शारदा पब्लिक स्कूल में शुरू हुई इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता