मोटाहल्दू न्यूज़ : जयपुर खीमा ग्रामसभा में इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा का निःशुल्क वितरण
मोटाहल्दू। जिला होम्योपैथिक चिकताधिकारी के निर्देशन में आज ग्रामसभा जयपुर खीमा मोटाहल्दू में ग्राम प्रधान सीमा पाठक के आवास में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया गया। नोडल अधिकारी डॉ मीनाक्षी अवस्ती ने बताया कि 20 जनवरी 2020 को भारत ने जब कोविड-19 का पहला मामला आया था तब से अब तक भारत सरकार आयुष मंत्रालय की एडवायजरी के तहत आर्सेनिक एलबम-30 दवा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निःशुल्क वितरित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाए लोगों को दवा देकर इसके सेवन की विधि भी समझाई जा रही है, वही उन्होंने बताया कि जिला मुख्य चिकताधिकारी के निर्देश पर 80 हजार से अधिक लोगों को दवा का वितरण कर दिया गया है, डॉ अवस्थी ने बताया कि ये दवा 6 गोली प्रतिदिन एक बार तीन दिन तक सुबह खाली पेट व्यस्क के लिये व 4 गोली प्रतिदिन एक बार तीन दिन तक सुबह खाली पेट बच्चों को लेनी होती है
इसका शेवन बच्चे, बुजर्गो व महिलाएं के साथ किसी भी आयु के लोग कर सकते है, आज यहां मोटाहल्दू जयपुर खीमा ग्रामसभा में ग्राम प्रधान सीमा पाठक को लगभग 530 परिवारों में वितरण करने को दी गई है। इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी कीर्ति पाठक, एमडी ढोढ़ीयाल, वार्ड सदस्त पुष्पा पाठक, दिशा कपिल, गिरीश सुनाल, भावना माशिवाल, पूजा पंत सहित तमाम लोग मौजूद थे।