अल्मोड़ा : क्वारंटाइन पीरियड में घूमता मिला, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। पुलिस लगातार होम क्वारेंटाइन के नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग होम क्वारेंटाइन का…

माहौल खराब करने की साजिश

अल्मोड़ा। पुलिस लगातार होम क्वारेंटाइन के नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं। यहां होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर और लोगों के जीवन को खतरे में डालने के कृत्य में एक युवक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाईन लोगों एवं संस्थागत क्वारंटाईन सेंटरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। बीते दिवस थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त द्वारा दिलावर अजी पुत्र इब्ने अली जिसे गत 2 जून को क्वारंटाइन करवाया गया था, परन्तु होम क्वारन्टीन नियमों का उल्लंघन कर यात्री प्रतीक्षालय तल्ली भवाली सल्ट में घूमते पाये जाने पर दिलावर अली के विरूद्ध अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के कृत्य पर थाना सल्ट में धारा- 188/269/270/271 भादवि, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *