सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल का ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है। पिलख्वाल द्वारा सदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जन—जन से संपर्क करके उनकी समस्याएं पूछी जा रही हैं।
शुक्रवार को पिलख्वाल ने भैसियाछाना विकास खंड के ग्राम छानी अलई, बमन तिलाड़ी, खास तिलाड़ी, दिब्दीया बड़गल आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस मौके पर उनके द्वारा मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया।
कोरोना अपडेट, अल्मोड़ा : 54 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
पिलख्वाल ने कोरोना गाइडलाइंस को लेकर भी आम जन को जागरूक किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय तिलारा, ग्राम प्रधान छानी राजेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान दिब्दिया बड़गल पूरन सिंह बोरा, सरपंच मोते सिंह, अनुसूचित मोर्चा उपाध्यक्ष बलदेव आर्य, शंकर सिंह सुप्याल, महेश तिलारा, पूर्व प्रधान देवड़ा उपेन्द्र सिंह देवड़ी, केसी सनवाल, शोबनराम, नरेन्द्र तिलारा, बृजमोहन काण्ड़पाल आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा : राशन की कालाबाजारी के आरोप में 04 के खिलाफ मुकदमा दर्ज !
Almora/Bageshwar: अल्मोड़ा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार और बागेश्वर में दबोचा एक
Almora News: गीता मेहरा को मिला कांंग्रेस महासचिव का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत