अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जैड़ा ​का निधन

✍️ शोक की लहर, न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता ✍️ अधिवक्ताओं व पत्रकारों समेत कई लोगों ने जताया शोक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बार…

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जैड़ा ​का निधन

✍️ शोक की लहर, न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता
✍️ अधिवक्ताओं व पत्रकारों समेत कई लोगों ने जताया शोक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रखर अधिवक्ता मोहन सिंह जैड़ा का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष की उम्र के थे। उनका आज यहां विश्वनाथ श्मशानघाट में अंत्येष्टि कर दी गई है। उनके निधन पर अधिवक्ताओं समेत तमाम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इधर आज शोक स्वरुप यहां अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से​ विरत रहे।


उल्लेखनीय है कि जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जैड़ा का गत रविवार सुबह अचानक रक्तचाप काफी गिर गया, जिससे वह यहां चंपानौला​ स्थित अपने आवास पर ही मूर्छित हो गए। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान गत रविवार दोपहर अंतिम सांस ली। स्व. जैड़ा जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के वर्ष 2002 से 2005 तक अध्यक्ष रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही कई अधिवक्ता व अन्य लोग उनके आवास पर पहुंच गए। इधर आज जिला बार एसोसिएशन द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत शोक में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे और वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. जैड़ा की शवयात्रा में शामिल हुए। उनका आज विश्वनाथ श्मशानघाट में अंत्येष्टि कर दी गई।

वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन सिंह जैड़ा के निधन पर यहां अधिवक्ताओं समेत तमाम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष महेश परिहार, उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी, जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, पीसी तिवारी, कुंदन भंडारी, जगत सिंह रौतेला, गोधन सिंह बिष्ट, माधव जीना, डीके जोशी आदि ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और उनके निधन को बार एसोसिएशन की अपूरणीय क्षति बताया। इधर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ने बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जैड़ा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। शोक व्यक्त करने वालों में यूनियन के अध्यक्ष नवीन उपाध्याय, महामंत्री चंदन नेगी, अनिल सनवाल, प्रदेश पदाधिकारी राजेन्द्र रावत, किशन जोशी, हयात सिंह रावत, प्रमोद जोशी, नसीम अहमद, एमडी खान, संतोष बिष्ट, हिमांशु लटवाल, प्रकाश चन्द्र, पवन नगरकोटी, रमेश जोशी, रमेश जड़ौत, शिवेन्द्र गोस्वामी, नवीन सनवाल, नरेन्द्र मोहन नयाल आदि शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *