बागेश्वर: भीषण आग की चपेट में धूराफाट क्षेत्र के जंगल

— ग्रामीणों की आग बुझाने की कोशिश नाकाम, वन विभाग को दी सूचना सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: धूराफाट क्षेत्र के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई…

— ग्रामीणों की आग बुझाने की कोशिश नाकाम, वन विभाग को दी सूचना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: धूराफाट क्षेत्र के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई है। आसपास के लोगों ने उस पर काबू पाने की कोशिश की किंतु पिरूल और घास अधिक होने से आग बुझाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है।

काफलीगैर तहसील के धूराफाट क्षेत्र के चीड़ के जंगलों में बीती रविवार की रात भयंकर आग लग गई। जिससे जंगली जानवरों का रुख गांवों की तरफ हो गया। जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत के नेतृत्व में गांव के युवाओं ने आग पर काबू पानी की भरपूर कोशिश की। आग को गांव की तरफ आने से रोक दिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पानी मुश्किल हो रहा है। जंगल घास और पिरूल से भरे हुए हैं। जिसके कारण आग को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से आग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने कहा कि वायर वाचर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन पिरूल अधिक होने से आग लगने की फिर संभावना बनी है। ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। आग लगाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *