नालागढ़ ब्रेकिंग : वन विभाग की गश्ती दल ने खैर के दस मोछों के साथ पकड़ा लकड़ी तस्कर, तीन फरार, वाहन सीज
नालागढ़। वन विभाग के गश्ती दल ने कल रात झीड़ा गांव के पास लखनपुर क्षेत्र से खैर के पेड़ काटने के बाद लकड़ी को छोटा हाथी में रख रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया। जबकि उसके तीन साथी भाग खड़े हुए। वाहन से खैर के दस मोछे और एक आरी बरामद की गई है। वन विभाग की टीम ने फरार लकड़ी तस्करों के खिलाफ नालागढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नालागढ़ : नगर परिषद के चुनावों को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक, जाली वोटों का मुद्दा उठा
नालागढ़ वन क्षेत्र के उपवन संरक्षक ने यहां जारी एक प्रेस नोट में बताया कि सोम—मंगलवार की मध्य रात्रि 1 बजे खंड अधिकारी सोमनाथ अपने चार वन रक्षकों तरसेम लाल, पंकज शर्मा, शुभम चौधरी व विकास कटोच के साथ रात्रि गश्त पर थे। लगभग 3 बजे प्रातः जब वह झीड़ा गांव से थोड़ी दूर गश्त करते हुए लखनपुर की ओर जा रहे थे तो सड़क किनारे एक फोर व्हीलर छोटा हाथी देखा। वाहन पर तिरपाल चढ़ी थी, वह वीराने में खड़ा था, जैसे ही गश्ती दल रुका वहां से 4 लोग भाग खड़े हुए।
गश्ती दल ने उनका पीछा किया और एक व्यक्ति को पकड़ा लिया। जिसने अपना गांव गरजेवाल बताया। बाकी तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए फोर व्हीलर छोटा हाथी की तलाशी लेने पर उसमें 10 मोछे खैर वह एक भी दोहथिया आरा भी बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि मौके से लगभग 100 मीटर दूरी पर बाकी के तीन साथियों के साथ तीन खैर काटे थे।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
उसने बताया कि वह इसे पंजाब के घनौली में बेचने जा रहे थे। विभाग ने छोटा हाथी को कब्जे में लेकर भागे आरोपियों को पकड़ने के लिए नालागढ़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है।