Almora : विदेशी ठगों ने दुकानदार को लगाया चूना, Viral CCTV Footage

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां बाजार में खुद को टर्की का नागरिक बताने वाले संदिग्ध लोगों ने एक दुकानदार से इंडियन लेटेस्ट करेंसी (Indian currency) देखने…

Almora : विदेशी ठगों ने दुकानदार को लगाया चूना, Viral CCTV Footage



सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां बाजार में खुद को टर्की का नागरिक बताने वाले संदिग्ध लोगों ने एक दुकानदार से इंडियन लेटेस्ट करेंसी (Indian currency) देखने के बहाने 12 हजार रूपये साफ कर लिया। व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी नागरिकों द्वारा दुकानदार के साथ ठगी की घटना अल्मोड़ा के कारखाना बाजार में हुई है। पीड़ित ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि बुधवार की देर शाम कारखाना बाजार में व्यापारी नवीन चंद्र पांडे की दुकान में टर्की निवासी तीन विदेशी नागरिक सामान खरीदने के बहाने आए। उन्होंने नवीन चंद्र पांडे से कहा कि वह 2022 की सबसे बड़ी इंडियन करेंसी देखना चाहते हैं। दुकानदार ने जब गल्ले में रखी नोटों की गड्डी उठाई तो इन विदेशी ठगों ने दुकानदार से नोटों की गड्डी देखने के बहाने मांगी। इस बीच उन्होंने बड़ी चालाकी से कुल 49 हजार की गड्डी में से 12 हजार रुपये साफ कर लिए। यह काम इतनी चतुराई से किया कि दुकानदार को भनक तक नहीं लगी।

बाद में ठगी का अहसास होने पर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव के अनुसार मामला उनके संज्ञान में आया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि पता चला है कि बाजार में घूमने वाले इन विदेशी नागरिकों में दो पुरूष वह एक महिला थी। इनमें से महिला हिंदी बोल रही थी। यह लोग खरीददारी करने के बहाने दुकान में घुसे और गल्ले में रखी गड्डी को देखने लगे। जिसके बाद इंडियन करंसी को लेकर पूछताछ करने लगे। उन्होंने दुकानदार से कहा कि वह 2022 की इंडियन करेंसी देखना चाहते हैं। दुकानदार ने उन्हें 500-500 की 49 हजार की गड्डी दिखाई, जिसमें से उन्होंने बड़ी होशियारी से 12 हजार रूपये साफ कर लिये। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी है।

पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *