PITHORAGARH NEWS: 24 वर्षीय युवक से विदेशी मार्का की सिगरेट बरामद, मामला कस्टम विभाग के सुपुर्द
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जनपद अंतर्गत पुलिस ने गत्ते की पेटियों में भरी तीन हजार की संख्या में विदेशी मार्का की सिगरेट बरामद की है। यह सिगरेट एक गांव के 24 वर्षीय युवक से बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि मामला कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
बलुवाकोट थाना क्षेत्र में पुलिस को विदेेशी मार्का सिगरेट की तस्करी की सूचना मिली, तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही शुरू की। थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ सूचना के आधार पर गत रात्रि ग्राम ढुंगातोली पहुंचे, जहां से रात लगभग 10 बजे के आसपास 24 वर्षीय युवक विनोद सिंह चैसिर पुत्र रूप सिंह चैसिर के कब्जे से 6 गत्ते की पेटियों में कुल 3000 विदेशी खुकुरी मार्का सिगरेट की डिब्बियां बरामद की। पुलिस ने बताया कि मामला कस्टम विभाग के सुपुर्द करते हुए बरामद सिगरेट भी कस्टम विभाग को सौंपी जा रही हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ कांस्टेबिल उमेद गिरी, बलवंत सिंह, सुरेश पांडेय व कैलाश जोशी शामिल रहे।