G-20 के लिए पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

रुद्रपुर/पंतनगर | रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक के लिए पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमान पहुंचने लगे है। अब तक 17 देशों से 38 प्रतिनिधि…

रुद्रपुर/पंतनगर | रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक के लिए पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमान पहुंचने लगे है। अब तक 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे है। एयरपोर्ट पर मेहमानों का छोलिया नृत्य से उनका स्वागत करते तिलक लगाकर उत्तराखंड की टोपी पहनाई गई। सभी मेहमान यहां से 20 वीआइपी बसों से रुद्रपुर के होटल रेडिशन के लिए रवाना हुए। जहां कुछ देर बाद विदेशी डेलिगेट्स का काफिला रुद्रपुर के होटल रेडिशन पहुंचा।

रुद्रपुर के 5 सितारा होटल रेडिशन में विदेशी डेलिगेट्स उत्तराखंड के व्यंजनों का लुफ्त उठाएंगे। जिसके बाद विदेशी डेलिगेट्स कुछ समय उपरांत रामनगर के लिए रवाना होंगे। विदेशी मेहमानों का स्वागत उत्तराखंड के कल्चर द्वारा किया गया। पंतनगर से रामनगर तक के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामनगर के ढिकुली में मंगलवार से शुरू होने वाले सम्मेलन के लिए शहर तैयार हो चुका है।

जरूरत के हिसाब से नई सड़कें और डिवाइडर बनाए गए। जेब्रा एवं स्टाप लाइन, इंदिरा चौक एवं डीडी चौक चौराहों का सुंदरीकरण, वेलकम बागान आदि बनाया गया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 1500 पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। साथ ही काफिले में बुलेट प्रूफ कार, जैमर, दंगा नियंत्रण वाहन और एंबुलेंस के साथ ही पुलिस के वाहन भी शामिल है।

जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रसिया से चार, नाइजीरिया से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजिल से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना से दो, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपियन संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो सहित कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं।

हल्द्वानी : किशोरी से दुष्कर्म में पूर्व पीआरडी जवान को 20 साल की कैद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *