HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: गल्ला विक्रेताओं को जल्द ढुलान भाड़ा देने जा रही है...

Bageshwar News: गल्ला विक्रेताओं को जल्द ढुलान भाड़ा देने जा रही है सरकार—भगत, खाद्य आपूर्ति मंत्री की प्रेसवार्ता

सीएनइ्र रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के शहरी विकास व खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कोई भी राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं के ढुलान भाड़े को सरकार शीध्र ही देने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के बेहतर कार्यो की वजह से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 60 से अधिक सीटें जीत कर पुनः सरकार बनाएगी।

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री भगत ने कहा कि बागेश्वर महायोजना को समाप्त करने के लिए विधायकों से वार्ता हुई है। जिस पर सरकार जल्द ही निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा से वो लोग जा रहे है जो निजी स्वार्थों के चलते भाजपा में आये थे। भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है। सरकार व संगठन मिलकर बेहतर कार्य कर रही है। सरकार व संगठन के कार्यों के दम पर भाजपा 2022 के चुनाव में साठ से अधिक सीटें जीतकर पुनः सत्ता पर काबिज होगी।

सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल को गैरकानूनी करार देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह एक बार सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के साथ बैठक कर उनसे वार्ता करें। अगर सरकार के निर्णय से गल्ला विक्रेता सहमत नहीं होते हैं तो उन्हें नोटिस जारी करके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने कहा कि नगर की सीवर लाइन का प्रस्ताव आया है। जिस पर सरकार के स्तर पर कार्यवाही चल रही है।

त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड ठीक करने के लिए सरकार ने सभी पूर्ति अधिकारियों को कैम्प लगाकर ठीक करने को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार का किसी भी राशन कार्डों को निरस्त करने की योजना नही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, कुंदन परिहार, जगदीश आर्य, गोपाल किरमोलिया, इंद्र सिंह फर्स्वाण, प्रकाश साह, नगर अध्यक्ष भाजपा रमेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा आर्य आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub