सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ब्लाक कांग्रेस कमेटी कपकोट द्वारा तहसील कपकोट के तल्ला सूपी के 135 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। सूपी गांव में कोरोना से 61 लोग संक्रमित हैं। जिस कारण इसे कैंटोनमेंट जोन बनाया गया है। जहाँ पर चारों ओर से बेरिकेड्स लगाए गए हैं।
उपजिला मजिस्ट्रेट कपकोट से अनुमति के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कपकोट द्वारा पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी नेतृत्व में कपकोट के तल्ला सूपी (कंटेन्मेंट जोन) में राहत हेतु 135 परिवारों को दाल, चीनी, नमक, तेल, मशाले, चावल, आटा आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। जिसमें कोविड नियमो का पूर्णतः पालन किया गया। प्राथमिक विद्यालय सूपी में गांव के मोहन राम, खुशाल राम ने आदि ने वितरण कार्य किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि वह सूपी के ग्रामीणों के साथ खड़े हैं। उन्हें हर सम्भव मदद पहुंचाई जाएगी, लेकिन ग्रामीणों को कोविड के दिशा—निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क का प्रयोग जरूर करें। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक गड़िया,,नीलकमल जोशी, अंकुर उपाध्याय, हयात बड़ती, शोबन सिंह टाकुली, गोविंद टाकुली, बालम सिंह, तारा सिंह उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरी अनियंत्रित बोलेरो, मां—बेटे सहित तीन की मौत, 07 घायल
Almora Breaking : कोरोना का सितम, आज मिले 219 नए संक्रमित, 54 लोकल के
Corona Breaking : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना से 180 की मौत, 5 हजार 890 नए संक्रमित
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद