सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड निदेशालय द्वारा कराये जा रहे लोक कलाकारों के ऑडिशन के विरोध में यहां सांस्कृतिक दलों ने यहां चौघानपाटा में गाजे—बाजों के साथ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही ऑडिशन निरस्त नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
कुमाऊं लोक कलाकार महासंगठन के बैनर तले सांस्कृतिक दलों से जुड़े लोक कलाकार यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए और सीएम का पुतला दहन किया। इस मौके पर महासचिव गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि सूचना निदेशालय द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में 15 सितंबर से ऑडिशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक दलों की आर्थिक स्थिति ठीक नही है और कलाकार लगभग 18 माह से बेरोजगार हैं।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में ऑडिशन करवाना यात्रा की दृष्टि से खतरनाक भी है और इससे कोविड नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है। ऑडिशन स्थल पर 500 से हजार कलाकार उपस्थित होंगे, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी है। उन्होंने कहा कि यदि जबरन ऑडिशन करवाया गया तो लोक कलाकार आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे।
पुतला दहन में कुंवर राज, शैलेंद्र कुमार, विनोद राम, संदीप नयाल, अमर बोरा, महिपाल मटेला, रिंकी भट्ट, प्रकाश बिष्ट, सुरेश लाल, हास्य कलाकार आनंद भट्ट, महेंद्र मेहरा, देवासु चर्तुवेदी, दलीप राम, गणेश राम, भगवान चंद्र, बसंत लाल, विशन राम, अनिरूद्ध सांगा, गोपाल भट्ट, प्रदीप सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी चंदन नेगी आदि विभिन्न सांस्कृतिक दलों से जुड़े लोक कलाकार व दल नायक शामिल थे।