बाड़ेछीना/अल्मोड़ा : कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न, पूर्व विधायक ने कैप्टन सुप्याल को किया सम्मानित

बाड़ेछीना/अल्मोड़ा। यहां आयोजित कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हो गया। कारगिल विजय दिवस की 21वी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक…




बाड़ेछीना/अल्मोड़ा। यहां आयोजित कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हो गया। कारगिल विजय दिवस की 21वी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने बाड़ेछीना में भूतपूर्व सैनिक कैप्टन पूरन सिंह सुप्याल को सम्मानित किया।
पूर्व विधायक ने सेवादल के ध्वजवंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तत्पश्चात् क्षेत्र में हरियाली का संदेश देते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पौधे रोपे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में चौड़ी पत्ती तथा फलदार प्रजाति के पौधे रोपे गए। पूर्व विधायक ने जनता से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। इन कार्यक्रमों में पूर्व विधायक के साथ प्रदेश ध्वज प्रभारी संजय दुर्गापाल, पारितोष जोशी, प्रदेश सचिव लावण्य पन्त, विधानसभा अध्यक्ष हेम कुमार आर्या, बहादुर अधिकारी, नवीन बिष्ट, बलवन्त सिंह भोज, नारायण सिंह रौतैला, रोहन कुमार, ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक पान्डेय, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि ललित कुमार, जिला पंचायत सदस्य दीपक कुमार, कमल भट्ट, चन्द्र शेखर पान्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक चन्द्र जोशी, बसन्त जोशी, ग्राम प्रधान हेमन्त कुमार, बलवन्त सुप्याल, प्रदीप पान्डेय, प्रताप राम, दीपक भट्ट, विशनराम, चन्दू पाठक, भगवती प्रसाद, प्रताप सिंह नैनवाल, जगदीश ठठोला, मदन राम, बलवन्त टम्टा, श्यामलाल, मनोज पाठक, ललित पूना, हरीश राम, गिरीश आर्या, भगवान नैनवाल आदि लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *