Almora News: जागेश्वर विधानसभा के कस्बों में निकाला फ्लैग मार्च

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला के नेतृत्व में जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में पुलिस व पैरा मिलट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

थाना दन्या पुलिस व पैरा मिलट्री फोर्स के जवानों ने थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार के साथ जागेश्वर विधानसभा के कस्बा गरूणाबाज, काफलीखान, गुंणादित्य, भनोली, डुंगरा व दन्या बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री रौतेला व थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण भी किया।
व्यवस्था का जायजा लिया

पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद ने चुनाव ड्यूटी के लिए आवंटित आईटीबीपी जवानों की कम्पनी के लिए रहन—सहन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह कंपनी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज द्वाराहाट में ठहरी हुई है। उन्होंने उसके लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया तथा जवानों के रहने, खाने, शौचालय, स्नानगृह, बिजली व पानी आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और मातहत अधिकारियों को जवानों की हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *