नशे पर वार : पांच नशा तस्कर गिरफ्तार, जानिए क्या सामान हुआ बरामद
लालकुआ, काठगोदाम, हल्द्वानी व कालाढूंगी पुलिस की कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज अलग—अलग क्षेत्रों से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली लालकुआं अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौराने वन विभाग के डिपो नंबर 5 के पास से आरोपी समीर पुत्र इसरार अहमद निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी चौकी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष गिरफ्तार हुआ। उसके पास से नशीले इंजेक्शन क्रमशः 19 अद्द BUPRENORPHINE इंजेक्शनव व 20 अद्द AVIL इन्जेक्शन IP 10 ML बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी द्वारा उक्त इंजेक्शन को रिच्छा बहेड़ी बरेली निवासी गुड्डु से लाना बताया गया है।मो. समीर को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम धारा 8/22/29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम बनाम मो. समीर उपरोक्त व अन्य पंजीकृत कराया गया है। पुलिस टीमें एसआई शंकर नयाल, कांस्टेबल अनिल शर्मा व मनीष कुमार शामिल रहे।
थाना काठगोदाम पुलिस टीम ने भी चरस की बरामदगी की।चौकी मल्ला गेट काठगोदाम पर धन सिंह भंडारी के कब्जे से बरामद 205.66 ग्राम चरस कर उसे गिरफ्तार किया गया। थाना काठगोदाम पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिह बिष्ट, एसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल करतार सिंह, टीका राम व एएनटीएफ राजेंद्र जोशी शामिल रहे।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने अवैध शराब बरामद की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस ने देवेन्द्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी पूरनपूर पो.आफिस आनन्दपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 40 वर्ष वर्ष को 50 पाउच (17ली0) अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त के विरुद्ध मुकदमा धारा 60 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, कांस्टेबल नवीन राणा व नीरज कुमार शामिल रहे।
स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चौकी मंगल पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत नैना नमकीन के बगलवाली गली खण्डहर के पास मंगल पड़ाव चैकिंग के दौरान स्मैक 03.26 ग्राम के साथ मोहम्मद मोनू पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी बिलारी मस्जिद के पीछे लाईन नंबर 08 थाना वनभूलपुरा उम्र 30 नैनीताल को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में एसआई दिनेश जोशी चौकी मंगल पड़ाव, कांस्टेबल भूपाल सिंह व संतोष बिष्ट शामिल रहे।
थाना कालाढूंगी पुलिस ने की अवैध शराब बरामद
थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग झलुवा झाला कालाढूंगी से आरोपी महिपाल पुत्र अमर सिंह निवासी भट्टपुरी बरहैनी थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उपरोक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से 44 पाउच अवैध कच्ची शराब मिली। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल अखिलेश तिवारी, गगन भण्डारी व स्वरुप सिंह थे।