अल्मोड़ा : मनोज जोशी को मिली पीएचडी की उपाधि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के शोधार्थी दन्या निवासी मनोज जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी को मिली पीएचडी की उपाधि मिल गई है।
मनोज जोशी कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के अंतर्गत एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से शिवधाम एवम् शिवपुराण महात्म्य अर्थात धार्मिक पर्यटन के पीएचडी शोधार्थी थे। आज उन्हें कुमाऊं विश्विद्यालय द्वारा धार्मिक पर्यटन से पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है। उन्होंने अपना शोध प्रो. पुष्पा अवस्थी के निर्देशन में पूरा किया है। इससे पहले भी मनोज ने नेट क्वालीफाई किया था। वह बीएड व टीईटी पास भी हैं। मनोज को पीएचडी उपाधि मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल, शिक्षक योगेंद्र रावत, पूर्व ग्राम प्रधान डीके जोशी, पत्रकार शंकर भट्ट, व्यापारी गोविंद जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रा पंत, हेम चन्द्र पांडे आदि लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।