सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट क्षेत्र के एक गांव की दुकान में तोड़फोड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने पर दुकानदार को बांट-बट्टे से घायल कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपित के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया है। घटना की विवेचना को टीम गांव रवाना हो गई है। घायल दुकानदार का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
लीती गांव निवासी खड़क सिंह पुत्र मोहन सिंह की दुकान है। आरोप है कि बीती देर शाम दरवान सिंह पुत्र गजे सिंह उनकी दुकान पर आया। साउंड बाक्स मांगने लगा। दुकानदार ने देने से इंकार करते हुए कहा कि यह पंचायत की अमानत है। आरोप है कि दरवान आगबबूला हो गया। दुकान में तोड़फोड़ करने लगा। रोकने पर उसने दुकानदार के चेहरे पर बांट से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। पुलिस से शिकायत की और 323, 427, 504 में मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।