अल्मोड़ा: ग्राम पुलिस कर्मी गिरफ्तार, एक हफ्ते में दूसरी घटना
सोमेश्वर, 23 अगस्त। सोमेश्वर तहसील अंतर्गत एक और ग्राम प्रहरी खुद ही गांव में अशांति फैलाते और नशे में धुत होकर हंगामा करते पकड़ा गया। चार दिन पहले ही एक ग्राम प्रहरी को पकड़ा गया था। जिसे कड़ी हिदायत पर छोड़ा था। एक सप्ताह में हंगामा करते दो ग्राम प्रहरी गिरफ्तार हुए हैं।
दरअसल गत दिवस खर्कवालगांव के प्रधान ने सोमेश्वर पुलिस को इत्तला दी कि गांव में ग्राम प्रहरी खुद शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहा है और हंगामा काट रहा है। थाने से उप निरीक्षक हरीश मेहर फोर्स के साथ गांव पहुंचे। तो पाया कि ग्राम प्रहरी भूपाल सिंह पुत्र गंगा सिंह शराब के नशे में धुत होकर गांव में अशांति फैला रहा है। उसे पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत गिरफ्तार कर पुलिस ले आई और डाक्टरी परीक्षण कराया। बाद में जुर्म कबूलने पर उसे कड़ी हिदायत दी और 500 रूपये जुर्माना जमा करवाया। इसके बाद रिहा कर दिया। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत ग्राम प्रहरी को पद से हटाने की संस्तुति एसएसपी अल्मोड़ा को भेजी गई है। यहां उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले भैसड़गांव के ग्राम प्रहरी सुंदर सिंह को ऐसे ही मामले में सोमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गांव के पहरे और शांति व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ग्राम प्रहरी द्वारा ऐसी अनुशासनहीनता के मामले अविश्वास को जन्म देते हैं।