कांग्रेस-बीजेपी में घमासान
नैनीताल, उत्तराखंड। उत्तराखंड में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले और उसके दौरान सियासी हलचल तेज हो गई है। नैनीताल जिले में जहां ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले गोलीबारी की घटना ने तनाव बढ़ा दिया, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी बवाल हो गया है। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें मारपीट और अपहरण तक के आरोप शामिल हैं।
बेतालघाट में चली गोली, एक घायल
बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले गुरुवार को गोलीबारी की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें एक ग्रामीण के पैर में गोली लगी। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की साजिश बताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बवाल, अपहरण और मारपीट का आरोप
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी स्थिति बेहद तनावपूर्ण रही। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर अपने सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने तल्लीताल थाना पुलिस में तहरीर देकर कांग्रेस नेताओं पर मारपीट करने और चार सदस्यों को गायब करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश और अन्य कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए उनके चार समर्थित सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि उनकी महिला प्रत्याशी के साथ भी मारपीट की गई और थप्पड़ मारे गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दावा किया है कि उनके और विधायक सुमित हृदयेश के साथ भी मारपीट हुई है। कांग्रेस इस मामले को हाईकोर्ट ले जाने और चुनाव स्थगित करने की बात कह रही है।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप
इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के शीर्ष नेताओं के बयान सामने आए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर ‘गुंडागर्दी’ और ‘लोकतंत्र का अपमान’ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि निर्वाचित सदस्यों के सर्टिफिकेट कांग्रेस के पास कैसे आए। वहीं, यशपाल आर्य ने डीजीपी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी है। दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे नैनीताल का सियासी माहौल और गरमा गया है।
नोट : इस घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया है।
क्या हुआ था ?
गुरुवार सुबह से ही बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय पर चुनावी माहौल गरमाया हुआ था। ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के समर्थक बड़ी संख्या में जमा थे। इसी बीच किसी बात को लेकर समर्थकों के दो गुटों के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गई।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान छह राउंड गोलियां चलीं, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी भगदड़ में छड़ा गांव के एक युवक को पैर में गोली लग गई। वहीं, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी जमीन पर गिर गईं। सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और भारी हंगामे के बीच स्थिति को नियंत्रण में लिया।
सुरक्षा के बीच मतदान जारी
घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए मतदान प्रक्रिया को दोबारा शुरू करवाया है। फिलहाल, 32 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 17 अपना वोट डाल चुके हैं। पुलिस की निगरानी में बाकी सदस्यों का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

