सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अग्निशमन एवं आपात सेवा ने गुरुवार को अग्निशमन सप्ताह के तहत रैली निकाली। देश भर में अपने कार्यों को अंजाम देते हुए शहीद हुए जवानों को याद किया। रैली एसपी अमित श्रीवास्तव ने फायर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा के निर्देश पर रैली का आयोजन किया जा रहा है। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर देश भर में अपने कार्यों को अंजाम देने में शहीद हुए कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए। शहीदों को नमन कर दो मिनट का मौन धारण किया और पुष्प चक्र अर्पित किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने जनजागरूकता रैली को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर नगर क्षेत्र के लिए रवाना किया। अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। फायर स्टेशन प्रभारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर कर्मचारियों की फालिन परेड का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के लिए पंपलेट आदि भी वितरित किए जा रहे हैं।