लो! कैबिनेट मंत्री की बैठक से नदारद रहे तमाम अधिकारी

—बेहद खफा मंत्री ने डीएम को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश—समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डालेंसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआज कैबिनेट…

—बेहद खफा मंत्री ने डीएम को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
—समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डालें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आज कैबिनेट मंत्री की बैठक में तमाम अधिकारी नदारद रहे। जिस पर मंत्री बेहद खफा हो गए और उन्होंने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए ऐसे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजने के निर्देश डीएम को दिए। इतना ही नहीं इसे अनुशासनहीता भी करार दिया। उन्होंने चेतावनी के साथ दो टूक शब्दों में कहा कि अधिकारी कार्यशैली में परिर्वतन लाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश भी दिए।

विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की पहली समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता, लोनिवि, पीएमजीएवाई, लघु सिंचाई, डीपीआरओ और डेयरी अधिकारी नदारद रहे। उन्होंने डीएम को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। दास ने गरुड़-द्यौनाई, हरीनगर-नौगांव, कोहिना-घिरतोली सड़कों पर कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई। जिला योजना, राज्य, केंद्र सेक्टर में लोनिवि और सिंचाई, पेयजल को तीन दिन के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सड़कों पर जून तक स्कबर, नालियों की सफाई हो जानी चाहिए। मलबा आदि भी हटा लें।पानी की किल्लत नहीं होनी है। वैकल्पिक व्यवस्था जल महकमे करेंगे।अधिकारी क्षेत्रों जाएं और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें।

मंत्री ने समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डालें। माल रोड में हनुमान मंदिर के समीप सड़क की मरम्मत शीघ्र हो जानी चाहिए। वन भूमि हस्तांरण प्रस्ताव समय पर भेजें।सिंचाई, कृषि, उद्यान गांवों का संयुक्त निरीक्षण करें। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए योजनाएं बनाएंगे। नहरों की सफाई समय पर हो जानी चाहिए। दुग्ध, खादी, ग्रामोद्योग, उद्योग, पर्यटन कुछ नया सोचे और प्रस्ताव बनाएं। आधारकार्ड तहसील स्तर पर बनाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *