HomeAccidentउत्तराखंड : देहरादून से बरेली जा रही रोडवेज बस में लगी आग,...

उत्तराखंड : देहरादून से बरेली जा रही रोडवेज बस में लगी आग, बस में 37 सवारियां मौजूद थीं

देहरादून। देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस में 37 सवारियां मौजूद थीं जो सभी सुरक्षित है।

यूपी परिवहन निगम की बस देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही थी कि अचानक डोईवाला में स्तिथ लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास बस में आग लग गई। बस में 37 सवारियां मौजूद थीं। बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी, जिससे आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

चालक ने बताया कि जैसे ही इंजन से धुआं उठने लगा तो मैंने बस रोक कर बंद कर दी थी। इसे देखते हुए बस में सवार लोगों को उतरने का वक्त मिल गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, आग लगने के बाद बस धू-धू कर जलती रही। बस में सवार लोगों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य की ओर भेजा गया।

डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि बस देहरादून से बरेली जा रही थी। इस बस में रास्‍ते में ही आग लग गयी। बस में 37 सवारियां मौजूद थीं। आग लगने से कोई भी सवारी को नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

गुरुजी दून से बाहर नहीं गए, जम्मू—कश्मीर पुलिस ने काटा ट्रैफिक लाइट जंप चालान

Job Alert : स्वास्थ्य विभाग में खुली ​नियुक्तियां, 824 पद, ऐसे करें आवेदन

UKSSSC Exam : पुलिस भर्ती को लेकर आया नया अपडेट, जानिये कब होगी परीक्षा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub