नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार को झुग्गियों में आग लगने से कम से कम सात लोगों जिन्दा जलकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना ( शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात) करीब एक बजे मिली। इसके बाद 50 से अधिक दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने 15 अग्निशमन गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस ने बाद में घटनास्थल से सात जली हुई लाशें बरामद की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस अग्निकांड में करीब 30 झुग्गियां जलीं, जबकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि 60 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तराखंड : युवती ने डॉक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
Movie Review : कश्मीरी हिंदुओं के दर्द की दास्तान ‘द कश्मीर फाइल्स’, एक कड़वी सच्चाई