👉 भारी मशक्कत से एक घंटे में पाया काबू
👉 वर्कशॉप से सटा रेस्टोरेंट बाल—बाल बचा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला मुख्यालय स्थित त्यूनरा के पास एक वर्कशॉप में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में लाखों रूपये का नुकसान का अनुमान है।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुनील कुमार ने उन्हें सूचना दी कि त्यूनरा के पास मोहनी वर्कशॉप में आग लग गई है। सूचना प्रभारी अग्निशमन अधिकारी जीएस रावत के नेतृत्व में कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वर्कशॉप के अंदर, कार का सामान, टायर, ऑयल, ब्रेक ऑयल, जला हुआ इंजन ऑयल, होने से आग भयंकर रूप धारण किया था। आग की लपटें वर्कशॉप, दुकान से बाहर निकलने लगी थी। दमकल कर्मियों ने एक घंटे भीतर आग पर काबू पाया। वर्कशॉप के समीप ही कई कारें पार्किंग की गई थी तथा वर्कशॉप से सटा रेस्टोरेंट को पूर्ण रूप से बचा लिया गया। रावत ने बताया कि अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया है।